11 Nov 2025, Tue

GST रिफॉर्म्स के बाद बाजार की शानदार शुरुआत, 900 अंक उछला सेंसेक्स, चमके इन कंपनियों के शेयरों

Stock Market Today: जीएसटी सुधारों की घोषणा और रविवार को अलास्का में यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात ने भारतीय शेयर बाजार को मजबूती दी है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत में ही निवेशकों का उत्साह देखने को मिला. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1096.99 अंकों की बड़ी छलांग लगाकर 81,694.65 पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 358.40 चढ़कर 24,989.70 पर पहुंच गया.

जीएसटी रिफॉर्म्स में चमके शेयर

शुरुआती कारोबार में ऑटोमोबाइल सेक्टर सबसे आगे रहा, जहां निवेशकों की जोरदार खरीदारी ने स्टॉक्स को नई ऊंचाई दी. विश्लेषकों का कहना है कि जीएसटी सुधारों से वाहनों की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है और यही कारण है कि निवेशकों का भरोसा इस सेक्टर पर बढ़ गया है.

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के चीफ स्ट्रैटजिस्ट डॉ. विजय कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की तरफ से दिवाली तक जीएसटी में बड़े सुधारों के ऐलान ने बाजार में जोश भर दिया है. उन्होंने बताया कि अब अधिकतर सामानों पर जीएसटी दरें 5 से 18 प्रतिशत के बीच आने की संभावना है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा.

ऑटो-सीमेंट सेक्टर में तेजी

सबसे बड़ा लाभ ऑटो और सीमेंट सेक्टर को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि इन पर अभी 28 प्रतिशत जीएसटी लागू है. संभावित कर कटौती की अटकलों के बीच टीवीएस मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) जैसे ऑटो स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है. इसी तरह, सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जीएसटी रिफॉर्म्स और पुतिन-ट्रंप मुलाकात के बाद ये फैक्टर तय करेंगे इस हफ्ते बाजार की चाल

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

 

Source link

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *