12 Nov 2025, Wed

RJD leader tej pratap yadav said kangana ranaut is his Favorite heroin and he want to make movie with her

Tej Pratap Yadav Interview: RJD नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से दूरी बनाए जाने के बाद पहली बार खुलकर अपने दिल की बात कही. एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में तेज प्रताप ने राजनीति से अलग हटकर निजी पसंद-नापसंद पर बात की और सबसे चौंकाने वाला जवाब तब आया जब उनसे फेवरेट हिरोइन के बारे में पूछा गया. 

तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा, “मेरी फेवरेट हिरोइन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हैं. गैंगस्टर, वो लम्हे और मणिकर्णिका जैसी उनकी कई फिल्में मुझे बहुत पसंद हैं. उनकी एक्टिंग काफी अच्छी लगती है.”

हम ही को देख कर कंगना नेता बनी होंगी- तेज प्रताप

जब पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने पूछा कि अब तो कंगना भी नेता बन गई हैं, इस पर तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा, “हम नेता बने तो उन्होंने हमें देखकर नेता बनने का फैसला किया हो. हां, हम ही को देख कर बनी होंगी वो नेता!” हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि कंगना से अब तक कभी मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन वो उनकी फिल्मों के फैन हैं और उनकी तस्वीरें और फिल्में मोबाइल में डाउनलोड कर रखे हैं.

चिराग पासवान के साथ गाना आया तो हमारे साथ मूवी आएगी- तेज प्रताप

चिराग पासवान के म्यूजिक वीडियो का जिक्र होने पर तेज प्रताप ने चुटकी ली, “हां उनके साथ गाना आया होगा, अगली बार मेरा पिक्चर आ जाएगा, कोई दिक्कत नहीं है. जब हमारा रील वायरल हो रहा है तो एक्टिंग करना कौन सी बड़ी बात है? हमारे पिताजी (लालू प्रसाद यादव) भी एक्टिंग कर चुके हैं.” जब पूछा गया कि अगर कंगना के साथ फिल्म मिली तो आप हीरो बनेंगे? इस पर तेज प्रताप ने फौरन कहा, “हां और क्या हीरो ही तो रहेंगे!”

कंगना जी संयमित रहिए, हमारी फेवरेट हिरोइन हैं- तेज प्रताप

इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने याद दिलाया कि कंगना अक्सर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधती हैं, तो तेज प्रताप ने बड़े ही मजाकिया लहजे में कहा, “अगर वो निशाना साधेंगी, तो हम भी कहेंगे- कंगना रनौत जी, संयमित रहिए, आप हमारी फेवरेट हिरोइन हैं. बस, चुप हो जाएंगी वो.” 



Source link

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *